पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ Realme ने बाजार में लांच किया 256GB स्टोरेज वाला 5G स्मार्टफोन, नए साल में ले जाये घर।

0
84
Realme C53 5G
Realme C53 5G

Realme C53 5G: अगर आप काम बजट में अच्छा 5G स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आप रेआलमे के फ़ोन की तरफ जा सकता है, पॉवरफुल परफॉरमेंस के साथ काम बजट में फ़ोन। रेआलमे कंपनी ने नए स्मार्टफोन Realme C53 5G को 6GB तक RAM और 108MP ड्यूल कैमरा के साथ मार्किट में लांच कर दिया। इस फ़ोन में UNISOC का पावर प्रोसेसर के साथ 5000mAh बैटरी दिया गया है। तो चलिए Realme C53 5G स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते है।

Realme C53 5G स्मार्टफोन को हालही में 2024 में कंपनी ने ऑफिसियल तौर पर भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है, Realme C53 5G Price in India की बात करे, तो इंडियन मार्किट में इस फ़ोन को 2 स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया गया है।

Realme C53 5G Price in India

इस फ़ोन के 6GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹9,999 हज़ार है। वह इस स्मार्टफोन के टॉप वैरिएंट 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹9999 हज़ार के करीब है, इसके साथ आप इस स्मार्टफोन को EMI प्लान के माद्यम से भी खरीद सकते है।

Realme C53 5G Display

Realme C53 5G एक बहुत पॉवरफुल स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिज़ाइन के साथ काफी बिग स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो वीडियो देखने और गेम खेलने का मजा दोगुना कर देगा। यदि हम Infinix Note 50 5G Display की बात करे, तो इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच IPS LCD अमोलेड डिस्प्ले के साथ 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश दिया गया है।

Realme C53 5G Specifications

Realme C53 5G इस स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस रेंज सेगमेंट में काफी बड़ा स्क्रीन डिस्प्ले के साथ UNISOC का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। यदि Realme C53 5G Specifications की बात करे, तो इस स्मार्टफोन पर UNISOC T612 प्रोसेसर देखने को मिल जाता। जो की 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसके साथ इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ 18W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है।

Realme C53 5G Camera

Realme C53 5G के इस स्मार्टफोन में हमें काफी बड़ा सा डिस्प्ले के साथ दमदार ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि Realme C53 5G Camera की बात करे, तो इस स्मारर्टफोन में 108MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा में आपको काफी फीचर्स भी देख्नने को मिलते है जैसे की नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और वीडियो बोकेह, कॉन्टिनुऔस शूटिंग, और ऑटो फ़्लैश जो आपके फोटो को काफी अच्छा बनाते है।

Battery

Realme C53 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी शानदार कैमरा और पॉवरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसके साथ कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि Realme C53 5G Battery की बात करे, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन में 5000mAh का बैटरी दिया गया है इसके साथ इस स्मार्टफोन में 18W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया जिससे फ़ोन को 0%-100% चार्ज होने में 60-80 मिनट का समय लगता है। अगर आप यैसा फ़ोन ढूंढ रहे हैं जो आपके बजट में फिट आये और साथ ही साथ शानदार परफॉरमेंस भी दे, तो Realme C53 5G आपके लिए काफी बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Read More: https://thetechwale.com/iqoo-neo-10-launch-date-in-india/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here