Honda Shine 125: आज Indian Market में कई कंपनियों की गाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में अगर आप होंडा मोटर्स की नई मॉडल Honda Shine 125 खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प और अच्छा मौका हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में इसका अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है, चलिए आज मैं आपको इस बाइक के दमदार Engine Features के साथ-साथ Mileage और Price के बारे में विस्तार से बताता हूं।
Honda Shine 125 के Advance फीचर्स
सबसे पहले दोस्तों अगर हम नई मॉडल Honda Shine 125 बाइक में मिलने वाले सभी Advance Features की बात करें तो कंपनी द्वारा Advance Features के तौर पर हमें Digital स्पीडोमीटर, Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Digital ओडोमीटर, Digital मीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियल ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्ट Features देखने को मिलेंगे।
Honda Shine 125 का परफॉर्मेंस
अगर हम इस दमदार बाइक में मिलने वाले धमाकेदार Performance की बात करें तो इस मामले में भाई बाइक काफी बेहतर है। कंपनी ने इसमें 124.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड Engine का इस्तेमाल किया है। यह दमदार Engine 11 पीएस की अधिकतम Power और 10 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इससे हमें 65 से 70 kmpl की शानदार Mileage मिलती है।

Honda Shine 125 की कीमत
तो आज के समय में जो भी कोई किफायती गाड़ी खरीदना चाहता है जो बजट Price में आती हो, जिसमें आकर्षक सपोर्ट हो, पावरफुल Engine हो, Advance Features हो, पावरफुल Engine हो और ज्यादा Mileage दे। उसके लिए नए मॉडल में लॉन्च हुई Honda Shine 125 बाइक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। Price की बात करें तो यह बाजार में 79,999 रुपये की शुरुआती या Ex- Showroom Price पर उपलब्ध है।
Also Read>
अब मात्र 6,708 रूपये की EMI पर ख़रीदे KTM की सबसे शानदार स्पोर्ट्स बाइक देखे फीचर्स डिटेल्स
बेहतरीन फीचर्स से लैश Maruti Ertiga 7 Seater अब ख़रीदे सस्ती कीमत में मिलते है एडवांस फीचर्स