Advance फीचर्स वाली, Bajaj Pulsar 125 अब मात्र ₹12,000 का डाउन पेमेंट पर ख़रीदे मिलती है 70kmpl की माइलेज

0
262
Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125: आज के समय में Indian Market में कई कंपनियों की ऐसी गाड़िया मौजूद हैं जो कम मूल्य में Powerfull इंजन, आकर्षक सपोर्ट, Advance फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज देने में सक्षम हैं। इन्हीं में से एक है बजाज मोटर्स की Bajaj Pulsar 125 बाइक, जिसे आप कम बजट वाले व्यक्ति 1750 रुपये की मासिक EMI पर खरीद सकते हैं। चलिए आज आपको मूल्य और Finance प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Bajaj Pulsar 125 की कीमत

सबसे पहले दोस्तों अगर हम बजाज मोटर्स की तरफ से आने वाली इस Powerfull गाड़ी की मूल्य की बात करें तो आज के समय में जो भी व्यक्ति अपने लिए बजट ट्रेन में आकर्षक सपोर्ट, Advance फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस, Powerfull Engine और ज्यादा माइलेज वाली किफायती गाड़ी खरीदना चाहता है। उसके लिए Bajaj Pulsar 125 गाड़ी सबसे बेहतर Option साबित हो सकती है, जिसकी मूल्य बाजार में 1.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

Bajaj Pulsar 125 पर EMI प्लान

अब दोस्तों अगर आपके पास बजट की कमी है तो आप इस पर Finance प्लान की मदद आसानी से ले सकते हैं, जिसके लिए आपको सबसे पहले मात्र ₹12,000 का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको बैंक से अगले 3 साल के लिए 9.7% की Intrest दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीनों तक हर महीने 4122 रुपये की मासिक EMI राशि किस्त के तौर पर बैंकों में जमा करानी होगी।

Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 का परफॉर्मेंस

अब दोस्तों अगर इस दमदार गाड़ी में मिलने वाले दमदार Engine और स्मार्ट Features की बात करें तो कंपनी ने इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर Engine इस्तेमाल किया है जिसके साथ ही हमें कई Advance Features भी मिलते हैं। इस दमदार Engine के साथ आपको गाड़ी में दमदार परफॉर्मेंस और 65 से 72 किलोमीटर की माइलेज मिलेगी।

Also Read>

70kmpl की बेहतरीन माइलेज के साथ Honda Shine 125 मिडिल क्लास लोगो के लिए टॉप क्लास बाइक देखे कीमत

अब मात्र 6,708 रूपये की EMI पर ख़रीदे KTM की सबसे शानदार स्पोर्ट्स बाइक देखे फीचर्स डिटेल्स

बेहतरीन फीचर्स से लैश Maruti Ertiga 7 Seater अब ख़रीदे सस्ती कीमत में मिलते है एडवांस फीचर्स

200MP क्वैड कैमरा और 12GB तक RAM के साथ Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन हुआ लांच,जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here